दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के हुमायूंपुर गांव में 25 सितंबर की देर रात ड्यूटी पर तैनात गार्ड की गला रेतकर हत्या करने के मामले में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। तीन दिन बाद सुरक्षा गार्ड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक बेंजी सिंह (25) के दोस्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। युवक के दोस्तों का कहना है कि आरोपी बेंजी सिंह प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफल नहीं हुआ तो उसे कई दिनों तक नींद ही नहीं आई। बताया जा रहा है कि वह खोया-खोया सा रहता था और कई दिनों से सोया नहीं था। इस दौरान रात को किसी की आवाज भी सुनाई देती थी, जो कहता था- ‘लोगों को मारो और दुष्कर्म करो। वहीं, बेंजी सिंह के दोस्तों के इस दावे पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि बेंजी तनाव और अनिद्रा का शिकार है। जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल में मर्डर करने के 15 प्वाइंट मिले थे।
दोस्तों के मुताबिक, बेंजी सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) परीक्षा के लिए काफी मेहनत कर रहा था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बेंजी जासूसी और क्राइम की कहानियां पढ़ने का शौकीन था। कुछ दिन पहले उसने पेपर कटर और पेन कैमरा भी ऑर्डर किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal