संसद का बजट सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का जवाब दे रहे हैं।
यहां जानिए पौराणिक काल में कैसे सीखते थे भाषा
धोनी टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई
पीएम मोदी के जवाब के बाद दो महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा होगी। पहला कर्मचारियों को चेक या दूसरे डिजिटल माध्यमों से सैलरी दिए जाने को लेकर है, जबकि दूसरा नोटबंदी 500 और 1000 के बंद हुए नोटों को घर में रखने की सीमा तय करने से जुड़ा है। दोनों विषयों पर सरकार अध्यादेश लेकर आई थी।
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्ताधारी पार्टी के इस आरोप पर कड़ा प्रतिवाद किया कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि आपने ही हरित क्रांति लाई। गुजरात में सफेद क्रांति आपके ही समय में हुई.. (वर्गीज) कुरियन भी इसी समय पैदा हुए .. सब कुछ पिछले ढाई साल में ही हुए हैं।
खड़गे ने कहा कि कि हमने लोगों के पेट भरने के लिए हरित क्रांति और सफेद क्रांति लाई.. और आप सवाल करते हैं कि 70 सालों में क्या हुआ, यदि कुछ नहीं हुआ तो आप जिंदा नहीं होते, लोकतंत्र नहीं रहता, संविधान नहीं बचता। खडगे ने कहा कि हमने संविधान की रक्षा की। यदि एक गरीब परिवार के मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो इसका श्रेय कांग्रेस को जाता है, जिसने लोकतंत्र को जिंदा रखा।