राहुल गांधी की रैली के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने युद्धस्तर की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सुबह से शाम तक तैयारियों की कमान संभाले रहे हैं। प्रदेश के सहप्रभारी राजेश धर्माणी भी दून पहुंच गए हैं। राहुल की रैली तक वह दून में ही डेरा डाले रहेंगे। प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह बुधवार को दून पहुंच रहे हैं। वह भी अब राहुल की रैली तक दून में ही रहेंगे। कांग्रेस ने राहुल की रैली ऐतिहासिक होने का दावा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने परेड ग्राउंड मैदान का जायजा भी लिया। कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कई कमेटियों का गठन भी किया गया है। इसके अलावा, कांग्रेस भवन में फ्रंटल संगठनों की बैठकों का दौर भी मंगलवार को जारी रहा।
केंद्र की झूठी सरकार का पर्दाफाश करें : प्रीतम
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे केंद्र की झूठी सरकार का पर्दाफाश करें। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना करते हुआ कहा कि आज देश जिन हालातों से गुजर रहा है, उसे सब देख रहे हैं। मोदी सरकार सत्ता में बने रहने के लिए देश की जनता को ठगने का काम कर रही है। पांच वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता से जो वायदे किए थे, वे खोखले साबित हुए हैं। अब सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। तैयारी बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली ने कहा कि 16 मार्च की रैली ऐतिहासिक होगी।
बैनर हटाने के पक्षपात पर आयोग से शिकायत
कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैली से संबंधित बैनर पोस्टर हटाने और भाजपा के पोस्टर-बैनरों पर कार्रवाई न करने पर रोष जताया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य निर्वाचन विभाग से इस संबंध में शिकायत की है। इसके अलावा, एक टीम का गठन कर दिया है जो कि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद भाजपा के पोस्टर बैनरों की सार्वजनिक स्थलों पर मौजूदगी की वीडियो रिकॉर्डिंग करेगी। इसे चुनाव आयोग को दिया जाएगा।