वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Y83 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत लगभग 15,900 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को चीन में ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध भी करवा दिया है. इस फोन पर यूजर्स को प्रोटेक्टिव केस और इयरफोन भी मिलेंगे.
फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6.22 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. Y83 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ आ रहा है स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है. फोन की स्टोरज को 256 जीबी तक भी बढ़ाना जा सकता है. बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है.
स्मार्टफोन में यूज़र को प्रीमिय ग्लास बॉडी, बैक में मिरर फिनिश होगा भी मिलेगा. स्मार्टफोन के डिस्प्ले में बेज़ल नहीं है. स्मार्टफोन में नॉच भी दिया गया है. फोन में सेंसर और सेल्फी कैमरा यूजर्स को नॉच पर ही मिल जायेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal