Realme द्वारा आज भारत में आयोजित किए गए एक इवेंट के दौरान Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक साइट और आधिकारकि यूट्यूब पेज पर जाना होगा।
कंपनी ने अभी तक इन फोंस के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इनमें 5,000एमएएच की बैटरी होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। लॉन्च से इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हुई है।
Realme के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह भी Realme 5 सीरीज को भी कंपनी बजट रेंज में लॉन्च कर सकती है। सामने आई लीक खबर के अनुसार Realme अपनी नई सीरीज को Rs 10,000 से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। Realme 5 इस कीमत में क्वाड कैमरा सेटअप वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन की असली कीमत जानने के लिए यूजर्स को लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।
Realme 5 और Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Realme 5 में 5,000एमएएच की बैटरी होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। Realme 5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 sensor का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जबकि सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल होगा।
अब तक सामने आई अन्य लीक खबरों के अनुसार नई सीरीज क इन फोंस में HD+ डिस्प्ले होगी, जो वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगी। इसके अलावा यह Snapdragon 600-series के चिपसेट पेश हो सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।
Realme 5 Pro स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 चिपसेट पर पेश हो सकता है जिसमें 8 जीबी रैम उपलब्ध होगी। जबकि कुछ लीक खबरों की मानें तो Realme 5 स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध हो सकता है।