लॉन्च भारत में हुई, 2019 Triumph Scrambler 1200 XC कीमत Rs 10.73 लाख, पूरी जानकारी…

Triumph Motorcycles ने अपनी नई Scrambler 1200 XC को भारत में लॉन्च कर दी है। कपनी ने इसकी कीमत 10.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Scrambler 1200 XC में मॉडर्न क्लासिक स्टाइल के साथ ऑफ-रोड क्षमता दी गई है।

वैश्विक स्तर पर नई Scrambler 1200 दो वेरिएंट्स – Scrambler 1200 XC और Scrambler 1200 XE में उपलब्ध है। भारत में कंपनी ने सिर्फ इसका Scrambler 1200 XC वेरिएंट ही लॉन्च किया है। लेकिन XE की तुलना में कम स्सपेंशन ट्रेवल के साथ, 1200 XC एक हार्ड-कोर स्क्रैम्बलर है जो सभी प्रकार के इलाकों में लंबी दूरी तक जा सकती है। Scrambler 1200 XC में 1200cc, पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि Bonneville 1200 ‘हाई टॉर्क’ इंजन के समान है, लेकिन इसे ऑफ-रोड के हिसाब से ट्यून किया गया है। यह इंजन 7,400 rpm पर 89bhp की पावर और 3,950 rpm पर 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Triumph Scrambler 1200 XC का भारतीय बाजार में मुकाबला Ducati Scrambler 1100 और BMW R Nine T Scrambler से होगा। Scrambler 1200 XC में 21-इंच के स्पोक्ड फ्रंट व्हील शॉड के साथ डुअल-स्पोर्ट ट्यूबलेस रबर दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट में 45mm अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ 200mm सस्पेंशन ट्रेवल दिए गया गया है। Twin 320mm फ्रंट डिस्क में टॉप-स्पेसिफिकेशन Brembo M50 कैपिलर्स की ग्रिप दी गई है। रियर में twin Ohlins शॉक्स के साथ 200mm के सस्पेंशन ट्रेवल दिए गए हैं। Scrambler 1200 XC में पांच राइडिंग मोड्स – Road, Rain, Sport, Off-Road और फुली कस्टमाइजेबल Rider mode दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन और GoPro के लिए हैंडलबार्स पर स्विचेबल कंट्रोल्स दिए गए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com