लॉकडाउन में नौका से घर पहुंचे ये लोग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए बंद के बाद तमिलनाडु में फंसे 38 मछुआरों ने ओडिशा के अपने गृह नगर पहुंचने के लिए एक नौका से पांच दिन की समुद्र की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने करीब 600 समुद्री मील का सफर तय किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

ये लोग एक मछली व्यापारी के पास काम करने के लिए चेन्नई गए थे, लेकिन राष्ट्रव्यापी बंद के बाद वे वहां फंस गए। एक मछुआरे ने बताया कि हमने दो इंजन वाली लकड़ी की एक नौका खरीदी और 20 अप्रैल को चेन्नई से रवाना हो गए।

पांच दिन लंबी यात्रा के बाद, ये शनिवार शाम गंजाम पहुंचे। यह पूछे जाने पर कि वे बंद के दौरान चेन्नई छोड़ने पर मजबूर क्यों हुए, एक अन्य मछुआरे ने कहा कि आप जानते हैं कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उसके अलावा, कुछ दिनों बाद हमारे पास खाने को कुछ नहीं होता। इन परिस्थितियों के कारण हम जोखिम लेने को मजबूर हुए। 38 मछुआरे गंजाम के चिकिती के पास पातिसोनापुर तट पर पहुंचे।

चिकिती के तहसीलदार हरप्रसाद भोई ने बताया कि उन सभी को स्थानीय पुलिस थाने में भोजन दिया गया और उसके बाद 14 दिन के लिए एक केंद्र में क्वारंटाइन किया गया गया है। जिला कलेक्टर विजय अमृत कुलांगे ने बताया कि सभी 38 मछुआरे के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com