चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo ने हाल ही में भारत में अपने नए हैंडसेट के रूप में K6 पावर को 4GB रैम वेरिएंट के साथ लांच कर दिया है, जिसे 31 जनवरी 2017 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 3GB रैम वाले वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. लेनोवो के इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए बताई गयी है.
इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी (1920×1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. साथ ही 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा.
कैमरे की बात करे तो सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा ऑटो ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल दिया गया है. वही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है. इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स भी दिए गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal