लेनेवो ने पेश किया दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन

phab_2_pro_1473766973562_584789bba75c4नई दिल्ली :चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने गूगल के साथ मिलकर दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन बनाया है. यह है Lenovo Phab 2 Pro जिसकी कीमत 500 डॉलर ( लगभग 33,300 रुपए ) है.

इसे खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें 4 कैमरे लगे हुए है जो की 3D फोटो क्लिक करने मदद करते है. इस फ़ोन के रियर में 3 कैमरे लगाए गए है वही फ्रंट में 1 कैमरा है.

इस मोबाइल की डिटेल्स देखे  तो इसमें 6.40-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले 1440 by 2560 पिक्सल रेसोलुशन के साथ है. प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1.8GHz octa-core स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है

वही 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 4050mAh की बैटरी है और यह एंड्राइड मार्शमैलो के साथ आएगा. यह टैंगो स्मार्टफोन 16 MP कैमरे के साथ 3D इमेज क्लिक करता

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com