लुधियाना: ठाठ चरणघाट के मुख्य सेवादार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी सेवादार ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। मामला सामने आने पर आरोपी ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दे दी।

जगरांव शहर के अखाड़ा नहर के नजदीक बनी ठाठ चरणघाट के मुख्य सेवादार पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने यह मामला सिख जत्थेबंदियों के सामने उठाया। इस संबंधी पता चलते ही आस पास के गांवों के सरपंच भी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां बाबा पहले राजीनामे को लेकर दबाव बनाता रहा लेकिन महिला ने इंसाफ की मांग करते आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बाबा बलजिंदर सिंह पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बाबा पिछले दो साल से उससे बात कर रहा था, जिसके चलते बाबा ने उसे शादी कर एक साथ रहने को कहते हुए संबंध बनाने को कहा। महिला ने बताया कि बाबा उसके साथ कई बार संबंध बना चुका है।

पुलिस ने आरोपी पर धारा 69, 351 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com