किसी भी लुक को इंहेंस करने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप न भी करें तो भी सिर्फ लिपस्टिक लगाकर हम खुश हो जाते हैं। हालांकि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो ये पूरे लुक को बिगाड़ सकता है। चेहरे पर खराब तरीके से लगी लिपस्टिक काफी ज्यादा खराब लगती है। फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज लिपस्टिक की अहमियत को बता चुके हैं। हालांकि कई लोग इस बात को समझते ही नहीं है कि उन्होंने गलती कहा की हैं।जानते हैं, कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो अक्सर लड़किया लिपस्टित लगाते समय करती हैं।
1) लिपलाइनर
अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो कई सारी लिपस्टिक शेड पर एक ही लिप लाइनर का इस्तेमाल करती हैं। तो ये भी लिपस्टिक मिस्टेक की लिस्ट में है। इसके लिए डार्क लिप लाइनर मैचिंग शेड के साथ ही इस्तेमाल करें। साथ ही लाइट लिप लाइनर शेड के साथ न्यूड, पीच जैसे शेड्स का इस्तेमाल करें।
2) कोट लगाना
लोग अक्सर अपने होठों पर डार्क लिप लाइनर के साथ बार-बार लिपस्टिक का कोट लगाते हैं। ये यकीनन उम्र को बढ़ा हुआ दिखा सकता है। लिपस्टिक में सॉफ्ट टेक्स्चर ही अच्छा लगता है।
3) ड्राई लिपस्टिक
वैसे तो अब कई तरह की लिपस्टिक आपको मिलती है, लेकिन आज भी कुछ दुकानों पर कुछ ऐसी लिक्विड लिपस्टिक मिलती हैं जो बहुत ज्यादा ड्राई होती हैं। ज्यादा ड्राई लिपस्टिक से होठ बूढ़े दिखते हैं।
4) लिप मेकअप
अगर आप भी सिर्फ स्किन का मेकअप करती हैं और यूं ही लिपस्टिक लगा कर तैयार हो जाती हैं तो ऐसा न करें। थोड़े से लिप स्क्रब का इस्तेमाल मेकअप से पहले करें। फिर हल्का फाउंडेशन लगाएं फिर अच्चे से ब्रेंड का लिप प्राइमर और फिर लिपस्टिक अप्लाई करें।