अमेरिका में चल रहे एटीपी नॉक्सविल चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार इंडियन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी ने जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने डबल्स में पूरव राजा ने एक साथ अपना पहला खिताब जीता. शीर्ष वरीय पेस-राजा ने फाइनल में सेसेतानी और स्मिथ की जोड़ी को 7-6 (7-4) और 7-6 से कड़ी टक्कर देते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया. इस खिताबी मुकाबले में पेस और राजा की जोड़ी को कड़ी चुनौतियां मिली. लेकिन उन्होंने डट कर खेलना जारी रखा और अंत में अपने इस मैच को जीत अपने खिताबी अभियान की भी शुरुआत कर दी.
है कि इससे पहले, पेस-राजा की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में रुआन रोलोफसे और जो सेलिसबरी की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराया था. आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में ये जोड़ी साथ हुई थी जिसके बाद ये उनका पहला खिताब है. वहीं इस फाइनल से पहले, पेस ने इस सत्र में तीन चैलेंजर खिताब जीते थे. वहीं, राजा ने दिविज शरण के साथ एक ट्रॉफी जीती थी, जबकि यह जोड़ी के शुरू में चेन्नई ओपन में उपविजेता रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal