लालू को एक का जवाब 3 से देंगे नीतीश, श्‍याम रजक के बदले ला रहे RJD के तीन MLA

बिहार में आज सियासी सरगर्मी का सोमवार है। इस्‍तीफे की घोषणा के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) से निष्‍कासित श्‍याम रजक (Shyam Rahak) राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो सकते हैं। उधर, रविवार को ही आरजेडी से निष्‍कासित तीन विधायक (MLas) जेडीयू का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर लगभग सभी दलों में ऐसे ही हालात हैं। विधायकों व नेताओं का पाला बदलना जारी है। सभी दल अपने-अपने विधायकों व अन्‍य नेताओ पर नजर रख रहे हैं।

आज जेडीयू में जाएंगे आरजेडी से निष्‍कासित तीन विधायक

विदित हो कि आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव(Maheshwar Prasad Yadav), प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary) और फराज़ फातमी (Faraz Fatmi) को पार्टी ने रविवार को निष्‍कासित (Expelled) कर दिया था। आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बताया कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के निर्देश पर तीनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाला गया है। महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से विधायक हैं। प्रेमा चौधरी पातेपुर की विधायक हैं। इसके बाद के घटनाक्रम में अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव (Vijendra Prasad Yadav) तीनों को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता दिलाएंगे।

श्‍याम रजक थामेंगे लालू की लालटेन

उधर, जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता व मंत्री श्‍याम रजक ने रविवार को पार्टी व मंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर हड़कम्‍प मचा दिया। बताया जाता है कि इससे जेडीयू अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नाराज हो गए। श्‍याम रजक सोमवार को मंत्री पद व पार्टी से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर चुके थे, लेकिन उन्‍हें देर रात तक पार्टी के साथ-साथ मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया गया। श्‍याम रजक ने आगे की योजना को लेकर सोमवार को आधिकारिक घोषणा करने की बात कही है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। वैसे माना जा रहा है कि वे आरजेडी के साथ जा कर लालू की लालटेन की लौ तेज करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com