यमन के राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हादी ने देश के प्रधानमंत्री अहमद बिन डाघर को बर्खास्त कर दिया है. हादी ने डाघर पर देश का शासन चलाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
सोमवार की देर रात हादी के दफ्तर ने कहा कि डाघर आर्थिक मोर्चे पर खराब प्रदर्शन के दोषी हैं और वह मुद्रा को गिरने से रोकने में नाकाम रहे. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में मईन अब्दुल मलिक सईद को नया प्रधानमंत्री नामित किया गया. पहले वह लोक कार्य एवं सड़क मंत्री थे.
यमन युद्ध प्रभावित देश है, जहां सऊदी अरब की अगुवाई वाला गठबंधन मार्च 2015 से ही शिया हूथी विद्रोहियों के खिलाफ हादी की सरकार का समर्थन कर रहा है. यमन की सरकार मुख्यत: सऊदी अरब से ही काम कर रही है, क्योंकि राजधानी सना पर विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है.
एक अनुमान के अनुसार, यमन में जारी संघर्ष में अब तक 10,000 लोग मारे जा चुके हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
