सिनेमाघरों में लगी फिल्मों में हालिया रिलीज फिल्म है ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ और सबसे ज्यादा खस्ता हाल यही है। कल सोमवार को बाकी फिल्मों ने कैसा कारोबार किया? चलिए जानें
नवंबर के महीने में दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का उपहार दर्शकों को मिला- भूल भुलैया 3 और सिंघम 3। इनमें से मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम 3 दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही है। वहीं, भूल भुलैया 3 ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई करके हिट का टैग तो हासिल कर लिया है, लेकिन वैसा आभामंडल नहीं रच पाई, जैसा स्त्री 2 सरीखी फिल्म ने रचा। आलम यह है कि महीनाभर होते-होते इसकी कमाई भी अब लाखों में सिमट गई है। कल सोमवार को बाकी फिल्मों ने कैसी कमाई की? वो भी जान लेते हैं…
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का बुरा हाल
अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ शुक्रवार 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। रिलीज से पहले फिल्म की कहानी का खूब प्रचार किया गया। लेकिन, सिनेमाघरों में लगते ही दर्शकों ने इसे नकार दिया। ओपनिंग डे पर बहुत ही खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म रिलीज के चौथे दिन यानी कल पहले सोमवार की परीक्षा में बुरी तरह फेल हुई है। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने कल चौथे दिन सिर्फ 13 लाख रुपये कमाए। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की चार दिनों की कमाई 1.46 करोड़ रुपये पहुंची है। इसे करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
लाखों में पहुंची भूल भुलैया 3 की कमाई
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म हिट हो चुकी है। लेकिन 250 करोड़ क्लब तक पहुंचने में इसे मशक्कत करनी पड़ रही है। अब इस फिल्म की कमाई लाखों में हो रही है। कल 25वें दिन भूल भुलैया 3 ने 90 लाख रुपये कमाए और इसका टोटल कलेक्शन 247.85 करोड़ रुपये हो गया है। सिंघम 3 तो पहले ही फ्लॉप घोषित हो चुकी है। 350 करोड़ रुपये की लागत वाली मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम 3 ने कल सोमवार को सिर्फ 55 लाख कमाए और इसका नेट कलेक्शन 240.85 करोड़ है।
‘अमरण’ का आकर्षण बरकारा
इस समय लगी फिल्मों में अगर सबसे पुरानी फिल्म के तौर पर देखें तो वह है साउथ फिल्म ‘अमरण’। यह 31 अक्तूबर को रिलीज हुई। करीब 130 रुपये बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है। ‘अमरण’ ने कल सोमवार को 26वें दिन भी एक करोड़ रुपये कमाए। इसका टोटल कलेक्शन 208.50 करोड़ रुपये हो चला है। वहीं, मेगा बजट फिल्म कंगुवा टिकट खिड़की पर लड़खड़ा गई है। इसने कल सिर्फ 37 लाख रुपये कमाए और इसका नेट कलेक्शन 67.87 करोड़ रुपये हुआ है।
द साबरमती रिपोर्ट का ऐसा रहा हाल
विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी सिनेमाघरों में लगी है। इसे एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। कल सोमवार को इस फिल्म ने 85 लाख रुपये का कारोबार किया। करीब 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 19.45 करोड़ रुपये हो गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
