कहते है कि बेपनाह मोहब्बत में कभी धोखा नही होता है लेकिन उत्तरप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सच्ची मोहब्बत को भी तार तार कर दिया। करीब 8 साल पहले एक प्रेमी जोड़े ने लव मैरिज करके घर बसाया। दोनों हंसी ख़ुशी से रह रहे थे। शादी के कुछ महीनो बाद दोनों के यहां एक बच्चा भी हुआ, लेकिन इसी बीच हंसी ख़ुशी से रह रहे इस परिवार में तीसरे की एंट्री हो गई।
पत्नी को किसी और युवक से प्यार हो गया। ये युवक कोई और नही बल्कि उसके पति का दोस्त था। एक तरफ कालयिगी पत्नी अपने पहले प्यार यानि पति को धोखा देकर नापाक रिश्ते को जन्म दे रही थी । पति के काम पर जाते ही पत्नी अपने आशिक यानि दूसरे युवक के साथ रंगरेलिया मानाने शुरू हो जाती है। लेकिन पत्नी ने कभी सोचा भी नही होगा कि उसके नापक रिश्ते का सच एक दिन सामने आ जएगा।
इस महिला के सेक्सी फिगर के हैं लाखों दिवाने…असल उम्र को जानकर उड़ जाएंगे होश!
पति ने पत्नी को अपने दोस्त के साथ एक दिन आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वो किया जिसका अंदाज़ा भी नही था। रात में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसा करार देने की कोशिश की लेकिन पुलिस जे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal