लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने जूही डिपो में प्रदर्शन किया। एसपी से मिले जा रहे संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया, जिसपर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। प्रांत महामंत्री ने आरोपितों को पीएफआई और सिमी की फंडिंग को लेकर अपने स्तर पर जानकारी कराने की बात कही है।
आइजी द्वारा गठित एसआइअी के समक्ष लव जिहद के अबतक नौ केस आ चुके हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जूही डिपो में प्रदर्शन कर थाना प्रभारी जूही को ज्ञापन सौंपा। प्रांत महामंत्री रामजी तिवारी ने कहा कि वह अब अपने स्तर पर पीएफआई व सिमी की फंडिंग के बारे में जानकारी करेंगे। इसके बाद सारी जानकारी एसआईटी से साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद की घटनाओं के पीछे एक बहुत बड़े देश विरोधी व्यक्तियों के संगठन द्वारा संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, यह सोची समझी साजिश है। महिला परिषद की अध्यक्ष निधि ने बताया कि मुस्लिम युवा नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को बरगला कर अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। संगठन के पदाधिकारी एसपी साउथ दीपक भूकर से मिलने जा रहे थे। इस बीच जूही डिपो के पास जूही और किदवई नगर थाने की पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसपर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है।