दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने नए नियम और गाइडलाउन के साथ 7 सितंबर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें 50 फीसद यात्रियों के साथ ही चल रही हैं, लेकिन नियमों को टूटने का सिलसिला भी तेज हो गया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि दिल्लीवासियों को मेट्रो प्रबंधन की अपील पर गौर करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्यस्त समय में मेट्रो के इस्तेमाल से बचें।
बढ़ती चुनौतियां
लॉकडाउन के बाद यह पहला कार्य दिवस था, जब दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सामान्य परिचालन हुआ। इसके साथ ही मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़कर ढाई तक पहुंच गई। मेट्रो में जिस तेजी से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए मेट्रो प्रबंधन के लिए चुनौतियां बढ़ना लाजिमी है। मेट्रो प्रबंधन ने फिलहाल 20 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो चलाने की तैयारी की है, ताकि यात्रियों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके और मेट्रो में सफर के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हालांकि, सोमवार को यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी मेट्रो द्वारा सीमित की गई यात्री संख्या के 50 फीसद को पार कर गई है। यदि इसी तरह वृद्धि होती रही तो मेट्रो प्रबंधन को अपनी योजना और कोरोना से सुरक्षा उपायों में बदलाव करना पड़ेगा।
मेट्रो दिल्लीवासियों की ही पहली पसंद
जिस तरह मेट्रो प्रबंधन ने कोरोना से बचाव के व्यापक इंतजाम किए हैं, वह यात्रियों को भा रहा है। यही वजह है कि यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जहां मेट्रो प्रबंधन को नए सिरे से योजना बनाने और तैयारियां करने की आवश्यकता है, वहीं यात्रियों को भी यह समझना चाहिए कि मेट्रो का इस्तेमाल अतिआवश्यक स्थिति में ही करें। मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने बीते दिनों लोगों से अपील भी की थी कि वे आवश्यकता पड़ने पर ही मेट्रो में सफर करें और सुबह व शाम के व्यस्त समय में मेट्रो के प्रयोग से बचें। इससे जहां एक ओर व्यस्त समय में जरूरतमंद लोग ही मेट्रो में सुरक्षित सफर कर सकेंगे वहीं, इससे कोरोना से बचाव के उपायों का भी प्रभावी तरीके से पालन हो सकेगा।
दिल्लीवासियों को मेट्रो प्रबंधन की अपील पर गौर करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्यस्त समय में मेट्रो के इस्तेमाल से बचें। इससे मेट्रो यात्रियों के लिए सुरक्षित बनी रहेगी और सभी का सफर सुखद होगा।
यह जरूर करें मेट्रो यात्री
- मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
- सर्दी बुखार और जुकाम होने की सूरत में यात्रा से परहेज करें।
- मेट्रो स्टेशन से लेकर ट्रेन यात्रा के दौरान ही नहीं, सार्वजनिक स्थल पर जरूर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal