लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में घटी घटना पर सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार की ओर से पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा एक पक्कान मकान और कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जाएगा। सीएम योगी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। यूपी सरकार की ओर से हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर एक माह के अंदर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी योगी सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को दिया गया है।
आरोपियों को मिलेगी ऐसी सजा कि रूह कांप उठेगी : डिप्टी सीएम ब्रजेश
लखीमपुर खीरी कांड को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद बताया है। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना का खुलासा हो गया। छह आरोपियों की पहचान छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों लड़कियों को पास के एक खेत में बहला-फुसलाकर ले जाने वाले सोहेल और जुनैद ने रेप किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकार घटना को लेकर गंभीर है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ऐसा कदम उठाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की आत्मा भी कांप उठेगी। न्याय दिया जाएगा। फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही होगी।
खीरी घटना हाथरस बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में किसानों के बाद दलितों बेटियों की हत्या को ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति करार दिया है। भाजपा राज में दलित वंचित वर्ग की बहन बेटियों पर अत्याचार थम नहीं रहा है। महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। अखिलेश ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पुलिस निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसाकर पीट-पीटकर हत्या कर रही है, जबकि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बेखौफ हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस भ्रष्ट और संवेदनहीन हो गई है। निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों की हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।
यह है पूरी घटना
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके में बुधवार शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनें एक ही पेड़ से लटकती मिलीं। मां ने आरोप लगाया था कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को खींच ले गए थे। उसने अगवा कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव में दो दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले। इन किशोरियों के घर गांव के एक बाहरी छोर पर हैं। उसके घर के आसपास गन्ने के खेत शुरू हो जाते हैं। गांव की बाकी बस्ती थोड़ी दूरी पर है। पुलिस ने इसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक को मुठभेड़ में पकड़ा।