लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह : शुभारंभ CM योगी तो समापन PM मोदी करेंगे

लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों और अतिथियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। समारोह का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे तो समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली मौजूद रहेंगे।

लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 19 नवंबर को शुरू होकर यह समारोह 25 नवंबर तक चलेगा। समारोह के दौरान कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, डीजे नारायण और सलीम आरिफ अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही वर्तमान विद्यार्थी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

क्रिकेटर सुरेश रैना भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। वीसी ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे, जबकि अंतिम दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आने की स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री वर्चुुअली उपस्थित होंगे तथा विवि पर डाक टिकट, सिक्का, कॉफी टेबल बुक तथा डॉक्यूमेंट्री का विमोचन इसी समारोह में होगा।
प्रो. राय ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में शताब्दी पदयात्रा, आर्ट फेस्ट, साइंस फेस्ट, लिटरेरी फेस्ट समेत नुक्कड़ नाटक, हेरिटेज वाक व स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी। लविवि के विभिन्न विभागों में स्थित म्यूजियम भी इस समारोह के दौरान आम जनता के लिए खुले रहेंगे।

स्कूली बच्चों व युवाओं के लिए भी विवि परिसर एक सप्ताह खुला रहेगा। वे यहां आकर विवि की ऐतिहासिक धरोहर, इमारत व म्यूजियम देख सकेंगे।

वीसी ने बताया कि समारोह के दौरान सभी कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इस तरह से लोग परिसर आये बिना यहां के कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। कोविड-19 का पालन करने के लिए मालवीय सभागार में एक-एक सीट छोड़कर लोगों को बिठाया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि के लिए राजभवन भेजे पांच नाम
लविवि ने इस साल दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि देने के लिए पांच नाम राजभवन भेजे हैं। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी। लविवि अपने दीक्षांत समारोह में हर साल किसी विशिष्ट हस्ती को मानद उपाधि प्रदान करता है। इस साल लविवि कोरोना के चलते शताब्दी समारोह के दौरान 21 नवंबर को सूक्ष्म रूप में दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। इसमें 15 मेडल दिए जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत भाषण देंगी।

19 नवंबर
उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से 12 बजे तक। विरासत से परिचय सुबह 12:30 बजे, साहित्यिक उत्सव का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से शुभारंभ, अवध की रोशन चौकी- पद्मश्री मालिनी अवस्थी व यतीन्द्र मिश्रा- शाम 5:30 बजे।
 
20 नवबंर
योग शिविर – शुभारंभ (शिवा जी क्रीड़ा स्थल) कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं शिक्षा शास्त्र संकाय सुबह 7.30 बजे। खेल उत्सव – शुभारंभ बास्केट बाल मैच पूर्व छात्र वर्तमान छात्र सुबह 08.30 बजे, वालीबाल मैच सुबह 10.30 बजे। विज्ञान उत्सव – शुभारंभ हिन्दी विभाग के सामने का परिसर सुबह11.30 बजे। साहित्यिक उत्सव सलीम आरिफ एवं सथियों द्वारा अतीत से पठन दोपहर 2:30 बजे। कला उत्सव शुभारंभ दोपहर 03.30 बजे, रामलीला, यश चौहान एवं साथी सायं 05.30 बजे।

21 नवंबर
योग शिविर (विधि संकाय परिसर) सुबह 7.30 बजे। दीक्षांत समारोह सुबह11:00 से, कला संग्रहालय (टैगोर पुस्तकालय) एवं हैप्पी थिंकिंग प्रयोगशाला का शुभारंभ। विज्ञान एवं कला उत्सव- सुबह 11.00 से शाम 4.00 बजे तक। फुटबाल मैच- दोपहर 1.00 बजे। नुक्कड नाटक- शुभारंभ दोपहर 2.00। साहित्यिक उत्सव (साहित्यिक उत्सव) किस्सागोई-‘दास्तान-ए-तमन्ना-ए-सरफरोशी’ हिमांशु बाजपेयी की प्रस्तुति- दोपहर 02.30 बजे। कथक प्रस्तुति डॉ. कुमकुम धर सायं 05.30 बजे। वर्तमान छात्रों द्वारा प्रस्तुति सायं 06.30 बजे। 

22 नवंबर
सेन्टीनियल वॉक विवि से राजभवन सुबह 6:30, राजभवन में आगमन सुबह 7.30 बजे। योग शिविर (मुक्ताकाशी मंच, कला महाविद्यालय) सुबह 7.30 बजे, छात्रों द्वारा पौधारोपण सुबह 8.30 बजे। विरासत से परिचय- सुबह 9.30 बजे। विज्ञान एवं कला उत्सव सुबह 11.00 से शाम 4.00 बजे। संग्रहालय से परिचय सुबह 11.00 से दोपहर 2.00 बजे। नुक्कड़ नाटक-दोपहर 12.00 बजे। साहित्यिक उत्सव (मालवीय सभागार) अनुपम खेर द्वारा आभासीय वक्तव्य- दोपहर 02.30 बजे। पासा’ (नाट्य प्रस्तुति) निर्देशक : सलीम आरिफ, पवन वर्मा की कविता : युधिष्ठिर एवं द्रौपदी का गुलजार द्वारा अनुवाद, संग्रहीत एवं नाट्य रूपान्तरण-सायं 5.30 बजे।

23 नवंबर 
योग शिविर (प्रांगण, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, चौक) सुबह 7.30 बजे, विरासत से परिचय सुबह 9.30 बजे। विज्ञान एवं कला उत्सव सुबह -11.00 से, संग्रहालय से परिचय- सुबह-11.00 बजे। नुक्कड़ नाटक दोपहर 1.00 बजे, हॉकी मैच दोपहर1.00 बजे। साहित्यिक उत्सव- पंकज प्रसून द्वारा प्रस्तुत साइन्टेन्मेन्ट: विज्ञान व्यंग एवं कविता का संगम (मालवीय सभागार)- दोपहर 2.30 बजे। अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति संध्या, कुमार विश्वास द्वारा कविता पाठ सायं 5.30 बजे।

24 नवंबर
एथेलेटिक्स- सुबह 6.00 बजे, योग शिविर (यूनानी महाविद्यालय परिसर)- सुबह 7.30 बजे, विरासत से परिचय- सुबह 9.30 बजे, विज्ञान एवं कला उत्सव-11.00 बजे से, संग्रहालय से परिचय-11.00 बजे से, नुक्कड़ नाटक दोपहर 12.00 बजे, साहित्यिक उत्सव अभिनव संस्कृत कवि सम्मेलन- दोपहर 2.30 बजे, पूर्व छात्रों का समागम प्रस्तुति- डी.जे. नारायण और अनूप जलोटा- सायं 4.30 बजे।

25  नवंबर
योग शिविर (प्रशासनिक भवन, द्वितीय परिसर)- सुबह 7.30 बजे, साहित्यिक उत्सव (मालवीय सभागार) विवि के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा कविता पाठ सुबह11.30 बजे, स्थापना दिवस उत्सव सायं 04:30 बजे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com