लखनऊ में पेट्रोल पंप पर वकीलों ने की तोड़फोड़, सेल्‍समैन को भी मारपीट

लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने स्थित अवध ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह लाइन में लगकर पेट्रोल लेने को लेकर सेल्समैन व एक अधिवक्ता में वादविवाद के बाद मारपीट हो गई। अधिवक्ता के फोन पर पहुँचे साथियों ने वहाँ मौजूद कर्मचारियों से हाथापाई की और कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस वहां लगे सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की तलाश कर रही है।

हनुमान सेतु के पास स्थित अवध ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर पल्सर से एक अधिवक्ता पेट्रोल भरने आया। सेल्समैन रवि नायक मिश्र के लाइन में आकर पेट्रोल लेने को कहा तो वादविवाद हो गया। व‍िवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट की आ गई। देखते ही देखते सेल्‍समैन और अध‍ि‍वक्‍ता में मारपीट शरू हो गई। मारपीट होता देख साथी सेल्समैन सुनील चौरसिया के बीच में आने पर अधिवक्ता ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। पेट्रोल पंप पर पहुंचे अध‍िवक्‍ता के दर्जन भर साथियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। साथ ही ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की।

पेट्रोल पंप मैनेजर रविन्द्र तिवारी के मुताबिक उपद्रवी वकीलों ने मारपीट के साथ ऑफिस के दरवाजे का सीसा, टीवी व सीसीटीवी का कम्प्यूटर भी तोड़ दिया। महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com