लखनऊ में पांच गुना तेजी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अगस्त में आ रहे ज्यादा मामले, छह की मौत

कोरोना वायरस की रफ्तार राजधानी में अचानक तेज हो गई। जुलाई की तुलना में अगस्त में यह पांच गुना तेजी से फैल रहा है। जुलाई में एक से सात तारीख तक 616 केस मिले थे, जबकि अगस्त में इसी अवधि में 3579 मरीज सामने आ चुके हैं। सोमवार को भी 629 संक्रमित मिले हैं। इनमें स्वास्थ्यकर्मी भी हंै। छह मरीजों की मौत हुई है, जिनमें दो शहर निवासी थे। 373 लोग ठीक होकर घर गए हैं।

एक दिन में सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड भी बना

एक अगस्त को 363, दो को 391, तीन को 507, चार को 611, पांच को 336, छह को 664 और सात अगस्त को तो एक दिन में सर्वाधिक 707 मरीज दर्ज किए गए थे। वायरस अब अधिक आक्रामक है। सतर्क रहें। इसी से बचाव है।

यहां हुईं मरीजों की मौत

केजीएमयू में सआदतगंज निवासी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें छह अगस्त को भर्ती कराया गया था। एक और मरीज की मौत हुई है। कोरोनों से मृतकों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर के कामतागंज निवासी 43 वर्षीय महिला, बेतिया चिरागपुर निवासी 65 वर्षीय महिला की भी केजीएमयू में सांसें उखड़ गईं। देवरिया के गौरा निवासी 57 वर्षीय पुरुष, जौनपुर शाहगंज निवासी 60 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई हैं।

कोषागार में कोरोना, कलक्ट्रेट बंद

सोमवार को कोषागार में तैनात एक कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में कलक्ट्रेट मंगलवार को बंद रहेगा। सरोजनी नगर प्रथम के वार्ड संख्या-चार के पार्षद रामनरेश रावत भी संक्रमित हो गए। अलीगंज में 23 व हसनगंज में 21 को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं इंदिरा नगर में 18 नए मरीज मिले। यहां कुल मरीजों की संख्या 350 पार पहुंच गई है। गोमतीनगर में 29 ठाकुरगंज में 13, आलमबाग के 25, सआदतगंज में 13, चौक में 11, कैंट में 15, चौक में 17 लोग वायरस के शिकार हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com