कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को राजधानी में तीसरी लहर में सबसे अधिक 1345 मरीज मिले हैं। अलीगंज में मंगलवार को सबसे अधिक 234 कोरोना मरीज मिले हैं। दूसरी व पहली लहर की तरह अलीगंज, इंदिरानगर, चिनहट व गोमतीनगर समेत शहर के पॉश कालोनियों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। हफ्ते में मरीजों के आंकड़े में तेजी से बढोतरी हो रही है।
ग्रामीणों इलाकों में पहुंचा कोरोना
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना पहुंच गया है। माल, मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनीनगर, बीकेटी, इटौंजा, गोसाईंगंज व मोहनलालगंज के गांवों में कोरोना पहुंच गया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक कोरोना जाँच का दायरा बढ़ा दिया गया है। फोकस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है। लोगों को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें सूचना व जागरूकता व बचाव के प्रति बताया जा रहा है। उनकी पुरानी बीमारियों व गंभीरता के आधार ओर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
यहां मिले इतने मरीज
अलीगंज-237
चिनहट – 214
सरोजनीनगर-127
इंदिरानगर-123
आलमबाग -125
रेडक्रॉस-74
ऐशबाग-32
एनके रोड-80
सिल्वर जुबिली-120
टूडियागंज-30
ऐशबाग-32