लंबे समय तक नहीं चलते ऐसे...रिश्ते

लंबे समय तक नहीं चलते ऐसे…रिश्ते

रिश्तो के टूटने का मुख्य कारण कही न कही इंसानी स्वार्थ और मतलब भी होता है. जब हम पर मैं भारी पड़ने लगता है तब रिश्ते खराब होते है. रिश्तो के असफल होने से दुःख होता है, किन्तु कुछ रिश्ते असफल होने के बाद बहुत कुछ सीखा जाते है. ये सबक रिश्तों की बेहतर समझ पैदा करते है.लंबे समय तक नहीं चलते ऐसे...रिश्ते

रिश्तों में दिमाग नहीं दिल की सुनी जाती है. प्यार दो लोगो का मिलन होता है जिसमे आपसी समझ होना जरूरी होता है. रिश्ते में हर वक्त कोई एक मनमानी करे, ये भी ठीक नहीं है. उस रिश्ते से दूरी बनाने में ही भलाई है, जिसे संभालने की डोर सिर्फ एक के कंधे पर ही हो. यदि आप उसके आने से खुश है, आपका दुःख ख़ुशी में बदल गया है तो यह मजबूती नहीं बल्की कमजोरी है.

अगर आपको भी है थायरॉइड की दिक्कत है तो इन चीजों से करें परेहज…और दूर करे

यदि आपकी जिंदगी में पहले से दुःख तो उसे किसी और के जरिये दूर करने से बेहतर है, खुद दूर करे. आपकी इच्छाएं और जरूरते दूसरों की मोहताज नहीं होनी चाहिए. आदर्शवादी उम्मीदे रिश्ते में न लगाए, इससे रिश्ते सिर्फ टूटते ही है. यदि आपका साथी एक ही गलती बार-बार करे, तब इस स्थिति में रिश्ता अधिक दिन नहीं चलने वाला है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com