ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पिछले सप्ताह फलस्तीन समर्थक मार्च को पुलिस द्वारा संभालने के बारे में की गई टिप्पणियों के बाद आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। ब्रेवरमैन ने लंदन पुलिस पर फलस्तीन समर्थकों के प्रति बहुत अधिक नरमी दिखाने का आरोप लगाया था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक आंतरिक (गृह मंत्री) मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को फलस्तीन के समर्थकों को लेकर दिए बयान के कारण बर्खास्त कर दिया है। यह खबर एक सरकारी सूत्र ने सोमवार को दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फलस्तीन समर्थक मार्च को पुलिस द्वारा नरमी से पेश आने को लेकर पिछले सप्ताह की गई टिप्पणियों के बाद उनको बर्खास्त करने का दबाव बनाया जा रहा था।
फलस्तीन समर्थक को लेकर पुलिस के तरीके पर उठाया सवाल
ब्रेवरमैन ने पिछले हफ्ते शनिवार को हुए एक मार्च को संभालने के पुलिस के तरीके पर हमला करते हुए एक लेख प्रकाशित करके सुनक सरकार पर फलस्तीन के समर्थकों पर नरमी से पेश आने की बात कही थी। आलोचकों ने कहा कि उनके बयान ने तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद की, जिससे सुनक पर कार्रवाई करने का दबाव पड़ा।
जेम्स क्लेवरली को मिला गृह विभाग का पद
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा आंतरिक (गृह मंत्री) मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने के बाद जेम्स क्लेवरली को ब्रिटेन सरकार में गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने फलस्तीन समर्थक मार्च को पुलिस द्वारा संभालने के बारे में पिछले सप्ताह की गई टिप्पणियों के बाद गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने जैसा बड़ा कदम उठाया।