टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ और वनडे के उप कप्तान रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। इस टेस्ट को पास करने के बाद अब रोहित शर्मा इंग्लैंड भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जा सकेंगे। इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि अगर रोहित यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, तो टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को विकल्प के तौर पर तैयार रहने के लिए कहा गया है। लेकिन रोहित ने इस टेस्ट को पास कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट पास करने की सूचना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी। रोहित शर्मा ने आज बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में यो-यो फिटनेस टेस्ट दिया और वो निर्धारित 16.1 प्वॉइंट हासिल कर इसे पास करने में सफल हुए। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रोहित ने लिखा कि, यो-यो टेस्ट पास, आयरलैंड जल्द ही मिलते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal