आपकी भावनाएं अपके पार्टनर को नजदीक लाने में मदद करेंगी। इस बात को तो जरूर जाहिर करें कि आप उन्हें कितना चाहते हैं। इतना ही नहीं आप यह भी बताएं कि उनमें आपको क्या बहुत अच्छा लगता है। कोई न कोइ बहानें से पार्टनर की अच्छी बातें जरूर उन्हें अहसास कराएं।

5. आई लव यू

इन तीन शब्दों के जादू से तो आप भली भांती परिचित हैं। भले ही अपने पहले ही अपने प्यार का इजहार कर दिया हो या आप शादी शुदा हों। अपने पार्टनर को इन तीन बातों से आप हमेशा खुश कर सकते हैं। आई लव यू आपकी जिंदगी में हर रोज प्यार का नया अहसास भरेगा। अक्सर आप दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने इस बात को बोलना नहीं चाहते हैं लेकिन आपकी पार्टरन को लगता है कि सारी दुनिया जानें कि आप उसे कितना चाहते हैं। इसलिए यदि सबके सामनें भी यदि आप आई लव यू कहते हैं तो इससे आपका रिश्ता बेहद रोमांटिक होगा और आपकी पार्टनर भी हमेशा खश होंगी।