अभिनेत्री श्रीदेवी और फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल, दोनों इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘धड़क’ को प्रमोट करने में जुटे हैं!यह फ़िल्म अगले महीने यानी 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
बहरहाल, इस बीच ईशान और जाह्नवी कपूर की जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, इन तस्वीरों में दोनों का एक अलग ही रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है। दरअसल, ये सभी तस्वीरें जयपुर से आई हैं जहां बुधवार को एक इवेंट में शामिल होने के लिए ईशान और जाह्नवी पहुंचे थे। इस दौरान वहां माहौल कुछ ऐसा बना कि दोनों ने एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में डांस भी किया। फ़िल्म के अलावा यह पहला मौका है, जब दोनों इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं ईशान और जाह्नवी बड़े ही प्यार से डांस कर रहे हैं!