आज मनी लॉड्रिंग के एक केस के चलते रॉबर्ट वाड्रा से ED पूछताछ करेगी. बता दें कि इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा बीती रात अमेरिका से भारत लोट आए हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी मां के इलाज के लिए लंदन में थे और वहां से अमेरिका चले गए थे. लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत भारत के ओर रूख किया.

बता दें कि उन्होंने आरोप लगाते हुए खा कि कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी. जहां उनकी इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें राहत प्रदान की थी. लेकिन अब आज इस ममले में उनसे ED पूछताछ करेगी.
बतया जा रहा है कि वाड्रा से आज शाम करीब 4 बजे ED पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी ओर कोर्ट द्वारा वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है साथ ही कहा गया है कि वाड्रा को पूछताछ के लिए 6 फरवरी को यानी कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने जरूर पेश होना होगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
