टीवी के बहुत ही पॉपुलर एक्टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और करण ओबेरॉय को जेल भी जाना पड़ा और करण के खिलाफ दर्ज मामल फर्जी निकलता दिख रहा है. वहीं उन्हें मुंबई हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई और जिस महिला ने झूठा आरोप लगाया था उसे हिरासत में ले लिया गया है लेकिन करण बेकसूर हैं या कसूरवार ये जांच करने में मुंबई पुलिस को काफी वक्त लगा. आप सभी को बता दें कि इस दौरान करण को जेल में रहना पड़ा और लाइमलाइट में रहने वाले करण ओबेरॉय के लिए जेल में रहना काफी मुश्किल था. वहीं हाल ही में उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कैसे उन्होंने जेल में भूखे रहकर दिन गुजारे.
जी हाँ, करण ओबेरॉय ने बताया कि ”जेल में रहना आसान नहीं है लेकिन मुझे जो सपोर्ट मिला वो सबसे बड़ी ताकत है. जब पहले दिन वहां गया तो हालात देखकर हैरान रह गया. मैंने तीन दिन तक पानी पीकर काटे. बस बिस्किट खा लेता था, क्योंकि जो खाना मिल रहा था वो खाना मुश्किल था. दूसरी बात मैं इतना परेशान था कि रात में जागता रहता.” वहीं जेल का हाल बताते हुए करण की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने बताया, ”92 लोगों के लिए एक बाथरूम वो भी कमरे के साथ में बना था. उसकी सफाई भी हमें करनी थी. पानी भी पर्याप्त नहीं मिलता है. ऐसे में उसे बाथरूम नहीं गटर कहना ही ठीक है.”
इसी के साथ आगे करण ने बताया ”लेकिन मेरे साथ वहां कई दिल को छू लेनी वाली चीजें भी हुईं. हमें वहां सोने के लिए बस एक शीट मिलती थी. मेरे लिए सोना बहुत मुश्किल था. मेरे साथ बंद कैदी बहुत अच्छे थे. वो जानते थे मैं एक स्टार हूं. वो अपनी चादर का तकिया मेरे लिए बनाकर देते थे. वो देखते थे कैसे मैं जेल में परेशान हूं. वहां मौजूद लोगों ने मुझे बहुत मदद की. ये देखकर दिल भर आया. कई बार तो किसी के घर से खाना आता तो मुझसे कहते, करण भाई आप खाओ. मैं कभी नहीं भूल सकता. जैसे फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा अंदर नहीं है. कई लोग वहां गलत तरीकों से फंसाए गए हैं. वो पढ़े-लिखे नहीं है. इसलिए उनका केस वैसे ही चल रहा है. लेकिन इंसानिय वहां है.’