कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोल इंडिया अगले वित्त वर्ष में रोजगार के करीब 10 हजार अवसरों की पेशकश करेगी. उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में 75 करोड़ टन कोयला उत्पादन करेगी. मंत्रालय ने एक बयान में जोशी के हवाले से कहा कि कोल इंडिया 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी.
मंत्रालय ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिये कोल इंडिया रोजगार के 10 हजार अवसरों का भी सृजन करेगी. उन्होंने कंपनी को लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये.
कंपनी ने पहले कहा था कि वह एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य 2025-26 तक प्राप्त करेगी. जोशी ने कोयला क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर डर को को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी.