बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के लिए मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए)का प्रशिक्षण ले रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान भी दिखेंगे. जैकलिन के प्रशिक्षण के बारे में उनके फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि ने कहा, “जैकलिन उनमें से हैं, जिनका शरीर एक एथलीट जैसा है, इसलिए उन्हें ज्यादा विशेष प्रशिक्षण नहीं देना पड़ा. हालांकि, उनके किरदार की मांग के अनुरूप उन्हें मिक्सड मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “जैकलिन के एक्शन सीक्वेंस के लिए सही तकनीकों की आवश्यकता है. उन्होंने मुक्केबाजी या मार्शल आर्ट कभी नहीं किया, इसलिए हमारा ध्यान केवल इस बात पर है कि शैली और तकनीक सही हो.” उन्होंने बताया कि इसके लिए जैकलिन के खानपान में भी बदलाव किया गया है. फिल्म के आगामी शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में मार्च के मध्य में होगी. सलमान खान द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal