आज हम आपको कोकोनट मिल्क बनाने की विधि के बारे में बताएंगे जो पीने में बेहद स्वादिष्ट और हैल्दी हैं। इसके अलावा इसे बनाना भी आसान हैं। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह बच्चों के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता हैं। 
आवश्यक सामग्रीः-
पानी- 880 मि.लीटर,
नारियल- 190 ग्राम
इस प्रकार बनाएं (विधि):-
कोकोनट मिल्क बनाने के लिए सर्वप्रथम 190 ग्राम नारियल को मिक्सी के जार में डाल लीजिये। अब इसमें 880 मि.लीटर पानी डालकर अच्छे से मिलाकर स्मूथ ब्लैंड कर लें। अब एक बड़े कटोरे के ऊपर एक कपड़ा लगाकर कवर कर दे। अब इस कपडे के ऊपर ब्लैंड किए हुए मिक्चर को डाले जिससे ये अच्छे से छन जाए। इसके पश्चात मिक्चर को एक गिलास में डालें। आपका कोकनट मिल्क तैयार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal