आपके लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ने मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आप आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं –
शैक्षिक योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / इलेक्ट्रिकल) + 9 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 10 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. मैनेजर – सिविल (Manager – Civil)
2. मैनेजर – ईएंडएम (Manager – E&M)
3. मैनेजर – रोलिंग स्टॉक (Manager – Rolling Stock)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 20-01-2017
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय – 31-01-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की कोई फीस नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal