रेलवे ने ज्यादा भीड़ को देखते हुए छठ पर्व के खत्म होने के बाद यात्रियों के पटना से दिल्ला आने के लिए पटना-आनंद विहार (दिल्ली) सुविधा एक्सप्रेस (82395/03296) चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 6 से 24 नवंबर तक चलेगी। ये ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।

दानापुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अधार राज के अनुसार, वातानुकूलित सुविधा एक्सप्रेस हर बुधवार और शनिवार को पटना जंक्शन से रात 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। अपनी वापसी की यात्रा पर यह हर गुरुवार और रविवार को आनंद विहार से रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 16 एसी 3 और दो ब्रेक वैन होंगे।
सुविधा एक्सप्रेस में अत्यधिक किराए के बारे में यात्रियों की चिंता को दूर करते हुए, राज ने कहा कि लोगों को अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी कक्षाओं के शुल्क की तुलना में केवल मामूली रूप से अधिक भुगतान करना होगा। पटना एक्सप्रेस और दिल्ली के बीच यात्रा के लिए गतिशील शुल्क के तहत सुविधा एक्सप्रेस में एक 3AC टिकट प्रति यात्री 1400-1700 रुपये की सीमा में है। बर्थ बुक होने पर यात्रियों को फ्लेक्सी किराया प्रणाली के तहत रु 6000-7000 तक का भुगतान करना पड़ सकता है। यात्री अपने टिकट को कम से कम 15 दिन पहले सुविधा एक्सप्रेस में बुक कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal