इसी वर्ष अगस्त में राजेन के खिलाफ इंडियन पैनल कोर्ट की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज हुआ था. और ये वारंट जो बुधवार को सामने आया वो 28 नवम्बर को जारी किया जा चुका था. इस बारे में राजेन का कहना है कि ‘मैंने ऐसा सुना है की कोर्ट ने मेरे खिलाफ वारंट जारी किया है. लेकिन वो अभी तक मुझे मिला नहीं है. ये पूरा मामला सही नही है और ये जरूर मेरे खिलाफ कोई राजनितिक दुश्मनी है जिसका शिकार मै हो रहा हूँ’.
खबरों की माने तो शिकायत में महिला ने कहा है कि ‘ये घटना उसके साथ 7 से 8 माह पहले हुई थी जब उसके पति और घर के अन्य लोग घर से बाहर थे’. वर्ष 1999 से नवगांव से सांसद रहे राजेन का कहना है कि ‘वो महिला अपना केस वापस ले खुद ही अदालत गई थी पर उसकी ये दलील अदालत ने नहीं मानी’. अब देखना ये होगा की अब इस केस में अदालत 9 जनवरी को क्या फैसला सुनाती है?