जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने कमरे में मृत मिले। मौत का कारण प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। सूचना पर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, सीएमओ डा. राम प्रकाश उनके आवास पर पहुंचे। घटना के बारे में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
डॉ. बडोनी आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह पिछले वर्ष से सीएमएस की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। मंगलवार को कई डॉक्टर उनके आवास पर इलाज के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी हो रहा था और वह आवास से ही अस्पताल के कुछ काम भी निपटा रहे थे।
ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी
देर शाम करीब 8.15 बजे उन्हें फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला, इस पर जिला चिकित्सालय से एक कर्मचारी को उनके आवास पर भेजा गया तो वह बिस्तर में अचेत मिले। कर्मचारी की सूचना पर डॉक्टर व कर्मचारी पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि घटना के बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वह लोग देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो चुके हैं। बुधवार को जिला चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
