रुद्रप्रयागः विद्यालयों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निकाली प्रभात फेरी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज प्रात: सात बजे से जनपद मुख्यालय में समस्त विद्यालयों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बद्रीनाथ मार्ग पेट्रोल पंप तक प्रभात फेरी निकाली। वहीं इसी बीच विद्यालयों के छात्र छात्राएं देश भक्ति के गीत के साथ तिरंगे में रंगे नजर आए।

रुद्रप्रयाग में 78वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी आजादी दिवस को मनाते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। जनपद के राजकीय संस्थानों में भी झंडारोहण के साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता की बधाइयां दी।

वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा, महावीर सिंह पंवार ने सभी को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन समस्त देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसी दिन के लिए कई वीर बहादूरों ने अपनी जान न्योछावर करके देश को आजादी दिलाई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com