मुंबई : जैसे-जैसे अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है. निर्माता फैंस की बेकरारी बढ़ाने के लिए इस फिल्म के नए गाने ‘थोड़ी देर’ को रिलीज़ किया है.
यह हाफ गर्लफ्रेंड का तीसरा गाना है. इससे पहले बारिश और तुमको चाहूंगा ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं. अब यह गाना भी सभी के दिलोदिमाग में बसने के लिए तैयार है.
रिलीज़ हुआ तीसरा गाना
इस गीत को कंपोज पाकिस्तान के म्यूजिक डायरेक्टर फरहान सईद ने किया है. श्रेया घोषाल और फरहान ने गाने को अपने सुरों से संजोया है. हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत का चौथा उपन्यास है, जिस पर फिल्म बनाई गई है. इससे पहले उनके उपन्यास वन नाइट ऐट कॉल सेंटर पर ‘हैलो’, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ पर ‘काय पो चे’ और ‘2 स्टेट्स’ पर फिल्म बन चुकी है.
ये ऐक्ट्रेस थी कारण जिसकी वजह से अलग हुए फरहान और अधुना, जानें पूरी कहानी…
यह फिल्म 19 मई को भारत में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. एनएच स्टूडियोज ने मोहित सूरी निर्देशित फिल्म के वितरण राइट्स हासिल किए हैं. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. यह श्रद्धा और अर्जुन की पहली फिल्म है, जिसमें दोनों ने साथ काम किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal