जूनियर एनटीआर इन दिनों लगातार अपनी आगामी एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘देवरा’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार जान्हवी किसी साउथ की फिल्म में नजर आएंगी। देवरा की रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने करोड़ों रुपयों के ऊपर की धमाकेदार कमाई कर ली है। देवरा इस साल 27 सितंबर 2024 को सिनामाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है।
शिवा कोराटाला द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में पहली बार Jr NTR और जान्हवी कपूर की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। अमेरिकी वितरक की ओर से नवीनतम अपडेट से पता चला है कि प्री-सेल्स पहले ही $700K के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो फिल्म के लिए काफी अच्छा और सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। प्रशंसकों का मानना है कि यह अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही उल्लेखनीय बॉक्स-ऑफिस नंबर हासिल कर सकती है।
फिल्म के म्यूजिकल एल्बम की सफलता एक और बड़ा फायदा है। फिल्म के कई गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसका पूरा फायदा फिल्म की हो रही प्री-रिलीज की कमाई की बढ़ोतरी में साफ दिखाई दे रहा है। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘देवरा’ के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने प्री-सेल्स में पहले ही $700K की कमाई यानी 58791495.00 रुपयों की धांसू की कमाई कर ली है। वहीं देवरा के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स करीब 45 करोड़ रुपये में बिके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवरा: पार्ट 1’ के हिंदी थिएटरिकल राइट्स को एए फिल्म्स द्वारा हासिल किया गया है, साथ ही इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन पेश करेगा। 45 करोड़ रुपये में बिके हिंदी राइट्स से ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के अलावा, कलाकारों में सैफ अली खान, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और अन्य शामिल हैं। देवरा का निर्माण युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने कर मिलकर किया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत तैयार किया है और यह फिल्म सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
