वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें वरुण का डबल अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस पोस्टर को आरजे आलोक ने रिलीज किया है। ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन डबल रोल में दिखेंगे, वहीं जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू उनके लव-इंट्रेस्ट बनेंगी। फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। अनुपम खेर और राजपाल यादव सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। वरुण के पापा यानि डेविड धवन ही इस फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म 29 सितम्बर को रिलीज होगी।‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर 21 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं, फिल्म का ट्रेलर का मजा सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘अ जेंटलमैन’ देखने जा रहे दर्शक भी ले सकेंगे क्योंकि ये फिल्म के प्रिंट के साथ भी अटैच्ड होगा।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जाना था लेकिन डेविड और वरुण धवन को ये पसंद नहीं आया। बॉक्स ऑफिस पर पिट रही सभी बड़ी फिल्मों के देखते हुए दोनों चाहते थे कि दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आए। इसलिए उन्होंने एडिटर्स को नया ट्रेलर बनाने के लिए कहा।