दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं में शुमार ये बॉलीवुड एक्ट्रेस ओलंपिक के लिए करवाए गए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल एफएचएफ इंटरनेशनल मैगजीन ने अपना अगस्त अंक ओलंपिक के लिए खास निकाला है। इस अंक में उर्वशी ने खास फोटोशूट कराया है।
FHM4RIO के नाम से एफएचएम की इस सीरीज में उर्वशी का हॉट अंदाज खूब चर्चा में है।
दरअसल उर्वशी को लेकर यह फोटोशूट यूं ही नहीं है। उर्वशी का खेलप्रेम पुराना है। उत्तराखंड में जन्मी उर्वशी रौतेला एक्ट्रेस बनने से पहले बॉस्केटबाल की नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी हैं।