रिया के सपोर्ट में बोली शिबानी दांडेकर- ‘कोई भी सच सुनना नहीं चाहता’

इन दिनों सुशांत केस में रिया का नाम सबसे ऊपर है और कई लोग लगातार रिया को निशाने पर ले रहे हैं. अब इस बीच कई ऐसे लोग भी हैं जो रिया का सपोर्ट कर रहे हैं. इसी लिस्ट में शामिल हुईं हैं एक्टर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर. उन्होंने हाल ही में बताया है कि वो रिया की क्लोज फ्रेंड हैं. वहीँ अब उनका कहना है कि रिया सुशांत का ख्याल रखने के लिए अपनी लाइफ को होल्ड पर डाल दिया. एक वेबसाइट से हुई बातचीत में शिबानी ने कई बातें बताई हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें सुशांत के नहीं रहने की खबर पता चली थी तो उन्होंने क्या किया था. उन्होंने कहा- ‘मैंने इसके बारे में अपने एक फ्रेंड से सुना था. मैंने न्यूज में इसे देखा. और आधे घंटे के अंदर मैं रिया के घर चली गई, क्योंकि मैं उससे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी. जाहिर है कि वो पूरी तरह टूट चुकी थी. मेरा मतलब है कि रिया ने कभी भी ऐसा इमेजिन नहीं किया था कि ऐसा होगा. मुझे नहीं लगता कि उसके परिवार में से किसी ने कभी सोचा होगा कि ऐसा होगा.’

इसके साथ ही शिबानी ने कहा- ‘मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, पोस्टमार्टम, विसरा रिपोर्ट. अचानक आप देखते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई. जैसे ही बिहार में एफआईआर दर्ज होती है ये मामला बदल जाता है. ये राजनीतिक हो गया.’

इसके बाद आगे शिबानी ने कहा- ‘देखिए, जाहिर तौर पर, ये एक शॉक की तरह था. आप जानते हैं, आप किसी का हाथ पकड़े हुए, उन्हें जितना हो सके उतना प्यार करते हुए, उन सब चीजों से गुजरते हुए, जिनसे वे गुजर रहे हैं, अपने कुछ साल उनके साथ बिताते हैं. और आप इस खबर को सुनते हैं कि उसने अपनी जान ले ली है. इससे आप टूट जाते हैं. और अचानक ही आपको इसके लिए ब्लेम किया जाए. ये सोचना कल्पना से परे है कि जो उसके जिंदगी का प्यार था, जिसकी उसने अकेले देखभाल की. और आज, जब हम सुशांत के लिए न्याय मांग रहे हैं, तो वो एक व्यक्ति है जिसे आपमानित किया जा रहा है. उसे विलेन बना दिया गया है. ये वह दुनिया है जिसमें हम रहते हैं क्योंकि कोई भी सच सुनना नहीं चाहता है.’ वैसे शिबानी इस समय रिया का सपोर्ट करने से खुद भी जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com