अपने बयान की वजह से विवादों से घिरे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी पर राजनीति दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इस बीच वसीम रिजवी को एक मुस्लिम संगठन से सिर कलम करने की धमकी से सनसनी फैल गई है। बरेली के एक संगठन ऑल इंडिया फैजान ए मदीना काउंसिल (एआईएमएमसी) ने वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम और मुफ्त हज यात्रा की घोषणा की है।
उन्होंने यह भी कि रिजवी देश के सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करना चाहते हैं।
बता दें कि वसीम रिजवी ने कुछ दिन पहले मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसा बोर्ड भंग करने की मांग की तो केंद्रीय कैबिनेट सेक्रटरी को मदरसों की जांच की सिफारिश की थी। इस पर कई मौलानाओं ने उनके गिरफ्तारी की मांग की है। बावजूद इसके वसीम रिजवी अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि मदरसों के नाम पर फंडिंग पाने वाले लोगों के तार ऊपर तक जुड़े हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal