भारतीय रिजर्व बैंक ने कई पोस्ट पर वेकेंसी निकाली है। ऐसे में आरबीआई में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। दरअसल, आरबीआई ने नॉन-सीएसजी के कई पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य एवं इच्छुक इस भर्ती के लिए 10 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 23 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 10 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक- 10 मार्च 2021
परीक्षा की दिनांक- 10 अप्रैल 2021
वेतनमान:
लीगल ऑफिसर ग्रेड बी- 77208 रुपये प्रति माह
मैनेजर- 77208 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- 63172 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- 63172 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क:
सामान्य/OBC/PWD श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए – 600 रुपये
SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 100 रुपये
पदों का विवरण:
लीगल ऑफिसर ग्रेड बी- 11 पद
मैनेजर- 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- 12 पद
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- 05 पद
कुल पद- 29
शैक्षणिक योग्यता:
लीगल ऑफिसर ग्रेड बी- इस पद के लिए अभ्यर्थियों का लॉ में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है, साथ ही दो वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है।
मैनेजर- इस पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन तथा तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- इस पद के लिए विषय के रूप में अंग्रेजी की पढ़ाई के साथ हिंदी में सेकेंड क्लास मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है। या विषय के रूप से हिन्दी की पढ़ाई के साथ अंग्रेजी में सेकेंड क्लास मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है।
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- इस पद के लिए अभ्यर्थियों का सेना/नौसेना/वायु सेना में अफसर के पद पर कम से कम 5 वर्ष सर्विस होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया:
RBI Non-CSG पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.rbi.org.in/
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal