बागी हुए सामिल योगी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना
इतना ही नहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्टस का भी हवाला दिया है, जिसमें लिखा गया है कि पीएम मोदी ने H-1B वीजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं की। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बार सोशल मीडिया में एक बार फिर H-1B वीजा मुद्दे को लेकर चर्चा छिड़ गई है।
बता दें कि गत दिनों भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर आम सहमति जताई और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर संयुक्त बयान भी जारी किया। हालांकि इस दौरान साझा प्रेस क्रांफ्रेंस में H-1B वीजा को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष मारा है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्रंप सरकार के उस बयान को लेकर भी सवाल उठाए, जिसमें हिजबुल आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के साथ ही अमेरिका ने कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर करार दिया था। इस पर कांग्रेस ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। ऐसे में कश्मीर को भारत प्रशासित कहा जाना गलत है। हमने कोई कब्जा नहीं किया है।
वहीं इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना था कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर कहने से हमारी मजबूती और भी अधिक हो जाती है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2010-2013 के बीच में क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में तेजी आई है, इस बात की पुष्टि उनकी खुद की रिपोर्ट करती है।