कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें संसद में और ज्यादा सक्रिय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक अलग तरह के राजनेता है और राजनीति भी दूसरे तरीके से करना चाहते हैं.

एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लोगों से और ज्यादा संवाद कायम करने की जरूरत है.
दिग्विजय सिंह ने मुंबई कांग्रेस की एक नेता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मैं सहमत हूं, वो अलग हैं, और राजनीति को अलग तरीके से करना चाहते हैं, हमें उन्हें ऐसा करने देना चाहिए, लेकिन हम चाहेंगे कि वो संसद में और ज्यादा सक्रिय हों, वे लोगों से और ज्यादा मिलें, जैसा कि शरद पवार ने उन्हें सलाह दी है, उन्हें भारत भ्रमण पर जाना चाहिए. “यात्रा” संपर्क बनाने का बेहतर जरिया है.”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह ने ये सलाह ऐसे वक्त में दी है जब कांग्रेस में कथित रूप से यूथ और ओल्ड ब्रिगेड में तकरार मची है और कांग्रेस के नामी चेहरे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ चुके हैं, जबकि दूसरे युवा नेता सचिन पायलट पिछले लगभग 15 दिनों से खुली बगावत पर हैं. उनकी बगावत की सजा देते हुए कांग्रेस ने उन्हें डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी उनकी छुट्टी कर दी है.
हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा था कि बीजेपी 2004 से 14 तक सत्ता से बाहर रही, इसके लिए उन्होंने न तो वाजपेयी और न ही उनकी सरकार को कभी जिम्मेदार ठहराया, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी एनडीए से लड़ने की बजाय डॉ मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार पर तंज कसते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal