यूपी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देवरिया में किसानों से ‘खाट पर चर्चा’ के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था जबकि मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों का कर्ज माफ किया है। उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार किसानों को भूल गई है।
खाट पर चर्चा जब खत्म हुई तो उसके बाद का नजारा देखने लायक था। जैसे ही राहुल जाने के लिए उठे लोगों ने खाट के लिए मारामारी चालू कर दी। ये मेरी खाट है, इसे मैं ले जाऊंगा कहकर लड़ने लगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे भी ये नजारा देखने को मिलेगा कि नहीं।