अभी-अभी : राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ RSS ने दर्ज कराया मुकदमा

नई दिल्ली: आरएसएस के कार्यकर्ता ध्नितुमन जोशी ने मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है। जोशी ने आरोप लगाया है कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के लिए दोनों राजनेताओं ने सीधे तौर पर संघ को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि गौरी लंकेश की 6 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अभी-अभी : राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ RSS ने दर्ज कराया मुकदमा

याचिका दाखिल करने वाले जोशी ने बताया कि मैंने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले पर 22 सितंबर को सुनवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सीताराम येचुरी की कुछ तथाकथित टिप्पणियों में गौरी की हत्या के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने जो बयान दिया है उससे आम जनता में संघ की छवि धूमिल हुई है। इन नेताओं ने बिना किसी छानबीन और बिना किसी सबूत के संघ को बदनाम करने की कोशिश की है। एक स्वयंसेवक होने के नाते वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराने के वजह से राहुल पर पहले ही ठाणे की भिवंडी कोर्ट में मानहानि का मामला चल रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com