CAA-NRC के खिलाफ देश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार विरोध हो रहे हैं. वहीं इन विरोध प्रदर्शनों के बीच कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

इन बॉलीवुड हस्तियों ने CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. इनमें फिल्म निर्माता मीरा नायर, नंदिता दास, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी,पार्थ चटर्जी, अनीता देसाई, किरण देसाई, टीएम कृष्णा, आशीष नंदी और गायत्री चक्रवर्ती समेत 300 से ज्यादा लोग शामिल हैं.
इन बॉलीवुड हस्तियों ने CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. हस्ताक्षर किए गए इस पत्र में लोगों का कहना है कि, “राष्ट्र की आत्मा को खतरे में है. हमारे लाखों राज्य-हित और भारतीयों की आजीविका दांव पर है.”
CAA-NRC का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन में आए इन बॉलीवुड हस्तियों का मानना है कि, ” हम में से कई लोग अक्सर अन्याय के विरोध में चुप रहते हैं.
ऐसे में भारत के संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए इन छात्रों का किया जा रहा विरोध सराहनीय है.” इनका कहना है कि, ” इस वक्त की गंभीरता को देखते हुए हम में से हर एक को अपने सिद्धांतों को बचाने के लिए सामने आना होगा. “
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal